Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 07:22 PM

Munger News: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर और उसके कार चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बांक मोड़ के समीप...
Munger News: बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर और उसके कार चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बांक मोड़ के समीप अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर मनजीत मंडल और उसके कार चालक चंदन मंडल की हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि इस हत्याकांड के मामले में मुंगेर पुलिस ने मंगलवार को घटना के एक वर्ष बाद तीन शूटरों में से एक शूटर बबलू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हत्याकांड के बाद बबलू मंडल मुंगेर से बाहर एक वर्ष से छुपकर रहा था। रक्षाबंधन के मौके पर वह अपनी पत्नी के साथ जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के खैरा स्थित अपने ससुराल आया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इस कांड में दो शूटर्स अभी भी फरार हैं, जिसकी तलाश मुंगेर पुलिस कर रही है।