Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 05:29 PM

Chhapra News: बिहार के सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चंचलिया गांव निवासी अमित कुमार दुबे (24) पटना में रहकर...
Chhapra News: बिहार के सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चंचलिया गांव निवासी अमित कुमार दुबे (24) पटना में रहकर काम करता था। रक्षाबंधन के अवसर पर वह अपने घर आया हुआ था। यहां देर रात घर के बच्चों और पड़ोसी के बच्चों के बीच हो रही लड़ाई को जब वह छुड़ा रहा था, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसके उपर चाकू से हमला कर दिया। बुरी तरह से घायल युवक को उसके परिजन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।