Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2025 04:10 PM

Skin Care Routine: गर्मी का मौसम आते ही स्किन से संबंधित तरह-तरह की समस्याएं आने लगती है। लेकिन अगर सही तरीके से स्किन की देखभाल की जाए जो इन समस्याओं से बचा जा सकता है। आइए, आज हमको बताते हैं कि बेस्ट स्किन केयर रूटीन क्या है, जिससे आप गर्मियों में...
Skin Care Routine: गर्मी का मौसम आते ही स्किन से संबंधित तरह-तरह की समस्याएं आने लगती है। लेकिन अगर सही तरीके से स्किन की देखभाल की जाए जो इन समस्याओं से बचा जा सकता है। आइए, आज हमको बताते हैं कि बेस्ट स्किन केयर रूटीन (Summer Skin Care Routine) क्या है, जिससे आप गर्मियों में भी अपनी त्वचा को फ्रेश, ग्लोइंग और हेल्दी रख सकते हैं।
दो बार करें फेसवॉश ।। Skin Care For Glowing Skin
चेहरे को साफ रखने के लिए दिन में दो बार फेसवॉश जरूर करें। पहले सुबह उठते ही और दूसरे जब बाहर से घर लौटकर आओ। क्योंकि गर्मियों में पसीने और धूल मिट्टी से पिंपल्स की समस्या हो सकती हैं।
बिना सनस्क्रीन के घर से न निकलें ।। Skin Care For Healthy Skin
गर्मियों में टैनिंग और सनबर्न से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। इसलिए घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं ।। How to Hydrate Skin
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं। इसके अलावा नारियल पानी, नींबू पानी जैसे हेल्दी ड्रिंक्स का भी सेवन कर सकते हैं।

हैवी मेकअप करने से बचें ।। Best skin care routine,
गर्मियों में हैवी मेकअप करने से बचें। जितना हो सके और लाइट मेकअप करें।
सोने से पहले त्वचा को साफ करें ।। Women Health Beauty
सोने से पहले चेहरे से मेकअप और धूल-मिट्टी साफ करके सोएं ताकि आपकी त्वचा अच्छे से सांस ले सके रात में बेहतर तरीके से रिपेयर हो सके।