जिस बेटे को मृत मानकर कर दिया था श्राद्ध, वह 5 साल बाद कुंभ मेले में भीख मांगता हुआ मिला; मां की आंखों से छलके खुशी के आंसू

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Feb, 2025 12:43 PM

the son who had disappeared 5 years ago was found in maha kumbh

Siwan News: कभी कभी कुदरत भी ऐसे कारनामे कर दिखाता है,जिस पर एकबारगी यकीन भी नहीं होता। कुछ ऐसा ही बिहार के सिवान जिले में देखने को मिला है। दरअसल, जिस बेटे को मृत मानकर परिवार वालों ने उसका श्राद्ध कर दिया था, वह अब 5 साल के बाद कुंभ मेले (MAHA...

Siwan News: कभी कभी कुदरत भी ऐसे कारनामे कर दिखाता है,जिस पर एकबारगी यकीन भी नहीं होता। कुछ ऐसा ही बिहार के सिवान जिले में देखने को मिला है। दरअसल, जिस बेटे को मृत मानकर परिवार वालों ने उसका श्राद्ध कर दिया था, वह अब 5 साल के बाद कुंभ मेले (MAHA KUMBH 2025) में भीख मांगता हुआ मिला है।

दोनों पैरों से विकलांग और गूंगा है युवक

जानकारी के मुताबिक, यह कहानी हुसैनगंज थाना क्षेत्र रहने वाले परमेश्वर पंडित की है। वह दोनों पैरों से विकलांग और गूंगा है। बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना मुख्यालय स्थित हुसैनगंज उत्तर मुहल्ला कुम्हार टोली से छठ पर्व पर नहाने गया परमेश्वर अचानक गुम हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था। वहीं, अब लड़का महाकुम्भ प्रयागराज की भीड़ में भीख मांगते हुए मिला। लड़के की मां रेखा देवी ने बताया कि 2020 में वह छठ के मौके पर नहाने के लिए अपने पुत्र के साथ सीवान गई हुई थी तभी वह वहां से लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुसैनगंज बाजार के चार पांच लोग प्रयागराज स्नान करने गए हुए थे तभी परमेश्वर ने अपने गांव के लोगों को पहचान लिया और व्हीलचेयर से आते हुए उनके पैर पकड़ लिए और रोने लगा। यह घटना उनके परिवार और गांव के लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।

मैं तो अपने पुत्र का श्राद्ध कार्यक्रम कर चुकी थी- मां

लड़के की मां ने कहा कि मैं तो अपने पुत्र का श्राद्ध कार्यक्रम कर चुकी थी। उन्होंने कहा कि तमाम जगह खोजने के बाद मेरी उम्मीद टूट चुकी थी। लेकिन भगवान ने मेरी सुन ली और मेरे पुत्र को मुझसे मिला दिया। उन्होंने बताया कि परमेश्वर महाकुम्भ प्रयागराज की भीड़ में भीख मांगते हुए मिला। इसके बाद जब युवक को वापस ले जाने लगे तो कुछ लोग इसका विरोध करने लगे। इस बात पर वहां कहासुनी होने लगी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले जाकर पूछताछ करने लगी। फिर ग्रामीणों ने युवक का आधार कार्ड मंगवाया और पुलिस को दिखाया। इसके बाद पुलिस ने बॉड भरवाकर युवक को ग्रामीणों के साथ भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!