Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 01:04 PM
![nalanda crime news in bihar a son brutally murdered his mother](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_03_498346739mothermurder-ll.jpg)
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या (Mother murder) कर दी। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और...
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या (Mother murder) कर दी। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
शव को दफनाने के लिए खोद लिया था 2 फीट गहरा गड्ढा
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत सबलपुर गांव की है। मृत महिला की पहचान सबलपुर गांव निवासी मोहन उपाध्याय की पत्नी साखो देवी (75) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात बेटे ने अपनी मां की गला काटकर हत्या कर दी और फिर उसके सिर को धड़ से अलग कर रख दिया। इसके बाद वह शव को घर में दफन करने की कोशिश कर रहा था। उसने शव को दफनाने के लिए दो फीट गहरा गड्ढा भी खोद लिया था। लेकिन, शनिवार की सुबह मृतक के पति मोहन उपाध्याय ने जब यह सब देखा तो वह शोर मचाने लगे। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
नशे का आदी था युवक
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मौके से हसुली बरामद की गई है। बताया जाता है कि आरोपी युवक नशे का आदी था। इसके पहले भी वह अपनी मां के साथ मारपीट कर चुका है। वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।