Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Aug, 2025 03:42 PM
#Policeinaction #apradhionkosikhayasabak #sspkartikeysharma #patnapolice #naubatpur
Bihar News: पटना के दानापुर के जानीपुर इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ सिमरा में हुए डकैती कांड में पकड़े गए आरोपी...
Bihar News: पटना के दानापुर के जानीपुर इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ सिमरा में हुए डकैती कांड में पकड़े गए आरोपी दीपक के साथ हुई है। दीपक को पकड़ने के बाद पुलिस उसके साथ लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए आई थी। इसी दौरान छिपाए गए हथियार से दीपक पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा......वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। ये गोली दीपक के पैर में लगी। पुलिस ने घायल दीपक को गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करा दिया है।