Edited By Harman, Updated: 15 Aug, 2025 08:26 AM

बिहार की समस्तीपुर जेल से फरार एक कुख्यात अपराधी वैशाली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
Bihar Police Encounter News: बिहार की समस्तीपुर जेल से फरार एक कुख्यात अपराधी वैशाली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अरविंद साहनी (32) के रूप में हुई है और वह 25 से अधिक मामलों में वांछित था। उस पर 50,000 रुपये का इनाम भी था। एक अधिकारी ने बताया, "एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार शाम पश्चिम वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर गांव में एक स्थान पर पहुंची, जहां वह छिपा हुआ था। पुलिसकर्मियों को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें साहनी घायल हो गया।”
STF का एक जवान भी घायल
अधिकारी ने बताया कि घायल साहनी को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी घायल विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कांस्टेबल कुंदन कुमार सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।