Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Dec, 2023 05:02 PM

केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में अपराध के मामले कम हुए है। वहीं, जारी रिपोर्ट को लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर हमला बोला है।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में अपराध के मामले कम हुए है। वहीं, जारी रिपोर्ट को लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर हमला बोला है।
संसदीय कार्य और वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार को जंगल राज बता रहे थे। अब वह बताएं कि भाजपा शासित राज्यों में अपराध के मामले बड़े हैं, उन राज्यों में जंगल राज्य नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा कि दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित कई भाजपा शासित राज्यों में अपराध के ग्राफ बड़े हैं। यह आंकड़ा जदयू का नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा गठित की गई एनसीआरबी की रिपोर्ट में ही खुलासा हुआ है।
बता दें कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने 2022 की रिपोर्ट रविवार (3 दिसंबर) को जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आपराधिक घटनाओं के मामले में उत्तर प्रदेश के बाद बिहार दूसरे स्थान पर है। हत्या के मामले में 2022 में सबसे अधिक प्राथमिकी उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई है।