Edited By Nitika, Updated: 22 Jun, 2024 02:49 PM
यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने दरभंगा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दरभंगा से अमृतसर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी गई, जो अप एवं डाउन दिशा में कुल दो ट्रिप में चलेगी।
दरभंगा: यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने दरभंगा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दरभंगा से अमृतसर से चलने वाली स्पेशल ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी गई, जो अप एवं डाउन दिशा में कुल दो ट्रिप में चलेगी। समय सारणी के अनुसार, दरभंगा से अमृतसर के लिए ट्रेन 17 जून एवं 24 जून को चलेगी। वहीं वापसी पर अमृतसर से दरभंगा के लिए 19 जून और 26 जून को चलेगी।
दरभंगा से अमृतसर
गाड़ी संख्या 0559 दरभंगा से अमृतसर स्पेशल ट्रेन 17 जून और 24 जून को अपने निर्धारित समय से 20: 20 बजे खुलेगी, जो समस्तीपुर 9:30 बजे, ,मुजफ्फरपुर 22:50 बजे, हाजीपुर 23:50 बजे, गोरखपुर 03:15 बजे, दिल्ली 16:55 बजे, अंबाला 22:45 बजे ,लुधियाना 22:40 बजे होते हुए अमृतसर 1:25 बजे पहुंचेगा।
अमृतसर से दरभंगा
गाड़ी संख्या 05560 अमृतसर से दरभंगा स्पेशल ट्रेन 19 जून और 26 जून को अपने निर्धारित समय से अमृतसर से 04:25 बजे खुलेगी, जो लुधियाना 06:30 बजे ,अंबाला 08:50 बजे, दिल्ली 12:00 बजे, गोरखपुर 01:00 बजे, हाजीपुर 06:30 बजे ,मुजफ्फरपुर 07:30 बजे, समस्तीपुर 09:10 बजे होते हुए 11:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
कोच संरचना एवं ठहराव
दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 2 दिव्यांग एवं लगेज कोच , 2 जनरल बैठने वाला, 14 स्लीपर कोच होंगे जो अप एवं डाउन दोनों दिशा में होंगे। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर ,बस्ती गोंडा, सीतापुर, सीतापुर सिटी , मुरादाबाद , गाजियाबाद, साहनेवाल, लुधियाना एवं जालंधर में रूकेगी।