Edited By Harman, Updated: 08 Feb, 2025 09:56 AM
![68th all india police duty meet organized in ranchi from february 10](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_56_119706384allindiapolicemeetinran-ll.jpg)
रांची में 10 से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले 68वें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (All India Police Duty Meet) के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में अर्धसैनिक बलों के अलावा 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीम भाग लेंगी।...
रांची: रांची में 10 से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले 68वें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (All India Police Duty Meet) के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में अर्धसैनिक बलों के अलावा 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीम भाग लेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
समापन समारोह (All India Police Duty Meet) में CM हेमंत सोरेन ( CM Hemant) होंगे मुख्य अतिथि
अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 फरवरी को कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अखिर भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन हर साल अखिल भारतीय पुलिस खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में किया जाता है और इस साल इसकी जिम्मेदारी झारखंड पुलिस को दी गई है।
कुल 1,228 प्रतिभागी भाग लेंगे
अधिकारियों ने कहा कि यह तीन भागों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें - राइफल रिवॉल्वर शूटिंग प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता और जांच में वैज्ञानिक सहायता - शामिल है। प्रतियोगिता में ‘फोरेंसिक' विज्ञान लिखित परीक्षा, ‘मेडिको-लीगल' मौखिक परीक्षा, पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा, अपराध जांच कानून नियम और अदालती निर्णय तथा ‘फिंगरप्रिंट' विज्ञान प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा सहित 13 विषय भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिस और अर्धसैनिक संगठनों के कुल 1,228 प्रतिभागी भाग लेंगे।