Edited By Khushi, Updated: 27 Aug, 2025 04:58 PM

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती मालगाड़ी से पहिया अलग हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती मालगाड़ी से पहिया अलग हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
घटना गिरिडीह रेलवे स्टेशन से सीसीएल सीपी साइडिंग जाने वाली ट्रैक पर धनबाद ब्रिज के पास हुई। जानकारी के मुताबिक सीसीएल गिरिडीह एरिया के सीपी साइडिंग से कोयला लादकर उतर प्रदेश के प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के एक वैगन का चक्का अचानक खुलकर अलग हो गया। मालगाड़ी के सभी डब्बों पर कोयला लोड था जिसमें कुल 29 बोगियों में लगभग 1800 टन कोयला लोड किया गया और गिरिडीह से रवाना किया गया।
मालगाड़ी के कुछ ही किलोमीटर दूर चलने पर एक वैगन का पहिया खुल गया। गनीमत ये रही मालगाड़ी पटरी से नीचे उतरी, क्योंकि ट्रेन की स्पीड कम थी जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना की सूचना पाकर सीसीएल के साथ रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही मरम्मत का काम शुरू किया गया।