Edited By Khushi, Updated: 05 Mar, 2025 02:53 PM

Government School: भारत के कई राज्यों में सरकारी स्कूलों (Government School) के बहुत ही बुरे हालत है। कुछ जगहों पर बच्चे नहीं होने की वजह से स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए है, तो कहीं जगह सिर्फ एक ही टीचर है। वहीं, झारखंड में भी 103 ऐसे स्कूल...
Government School: भारत के कई राज्यों में सरकारी स्कूलों (Government School) के बहुत ही बुरे हालत है। कुछ जगहों पर बच्चे नहीं होने की वजह से स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए है, तो कहीं जगह सिर्फ एक ही टीचर है। वहीं, झारखंड में भी 103 ऐसे स्कूल हैं, जहां एक भी छात्र नहीं है, लेकिन इन स्कूलों में 17 शिक्षक कार्यरत हैं।
"छात्रों को स्कूल भेजने के लिए चलाया जा रहा है स्कूल चलो अभियान"
मंत्री रामदास सोरेन ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में 103 स्कूल हैं, जहां एक भी छात्र नहीं है और 17 शिक्षक ही पदस्थापित हैं। रामदास सोरेन ने कहा कि सरकार छात्रों को स्कूल तक भेजने के लिए स्कूल चलो जैसे अभियान चलाती है। यह अभियान उन इलाकों में चलाया जा रहा है, जहां स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं, ताकि छात्रों को फिर से स्कूल लाया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी वैसे बच्चों के घरों में जाते हैं, जिन्होंने स्कूल आना छोड़ दिया है। उनको जागरूक किया जा रहा है और फिर से स्कूल लाने का प्रयास जारी है।
रामदास सोरेन ने कहा कि नामांकन अभियान चलाकर छात्रों को स्कूल भेज रहे हैं। शिक्षकों का स्थानांतरण कर देंगे, तो आगे परेशानी होगी। सोरेन ने सदन को बताया कि राज्य में प्राथमिक विद्यालय के लिए 26001 आचार्य की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। सोरेन ने कहा कि जिन स्कूलों में छात्र नहीं हैं, वहां के लिए भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। यहां पदस्थापित शिक्षकों के संबंध में भी निर्णय लिया जायेगा।