5 मिनट तक दुकान में देखा सामान, फिर रेत डाली गर्दन... रांची में AJSU नेता की निर्मम हत्या; राजधानी में दहशत का माहौल

Edited By Khushi, Updated: 28 Mar, 2025 12:42 PM

brutal murder of ajsu leader in ranchi looked at the goods in the shop

Ranchi News: झारखंड के रांची में बीजेपी नेता की हत्या के बाद माहौल अभी शांत नहीं हुआ था कि राजधानी में आजसू पार्टी के नेता की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस...

Ranchi News: झारखंड के रांची में बीजेपी नेता की हत्या के बाद माहौल अभी शांत नहीं हुआ था कि राजधानी में आजसू पार्टी के नेता की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के रवि स्टील झिरी रोड स्थित मामा कॉम्प्लेक्स का है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की रात को आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव अपनी फुटवियर दुकान में मौजूद थे। इस दौरान एक युवक ग्राहक बनकर आया। युवक ने 5 मिनट तक सामान देखा और फिर अचानक उसने चाकू निकाला और भूपल साव की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर युवक भागने में सफल रहा। 

मृतक के बेटे का कहना है कि मेरे पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उनकी हत्या कर दी गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आजसू के नेता भरत कांशी, चिंटू मिश्रा और जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत अस्पताल पहुंचे। आजसू नेताओं ने रांची की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब अपराधी छोटे व्यापारियों तक को निशाना बना रहे हैं।

बता दें कि रांची में पूर्व जिला परिषद सदस्य और बीजेपी नेता अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर को दिन दहाड़े गोली मार दी गई। अनिल महतो कांके चौक के पास चाय की दुकान पर खड़े थे जब उनपर फायरिंग की गई। गोलीबारी में बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते गुरुवार को बीजेपी ने रांची बंद किया। बीजेपी के नेताओं ने जगह-जगह सड़क जाम किया। रांची के कई स्कूल बंद दिखे। जिन स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं। केवल वही स्कूल खुले थे। स्कूल, कॉलेज और बैंक के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों पर भी बंद का असर दिखा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!