Edited By Khushi, Updated: 04 Dec, 2025 05:15 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में 2 दिनों से जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव जारी है। अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन बच्चें और महिलाएं बीमार हो गई हैं। जहरीली गैस से हो रही मौतों के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में 2 दिनों से जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव जारी है। अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन बच्चें और महिलाएं बीमार हो गई हैं। जहरीली गैस से हो रही मौतों के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।
दरअसल, जिले के कतरास क्षेत्र में स्थित बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत अंगारपथरा में घनी, काली और तीखी दुर्गंध वाली गैस निकल रही है। गैस से लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही है। लोगों को आंखों में जलन, तेज खांसी, सांस लेने में समस्या, घुटन और सिरदर्द जैसी परेशानी होने लगी। सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब है। इसी बीच क्षेत्र में रहने वाली दो महिलाओं प्रियंका देवी (बुधवार) और ललिता देवी (गुरुवार) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीली गैस के असर से इनकी जान गई, हालांकि सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
गैस का असर राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी समेत लगभग 10 हजार आबादी वाले इलाके में देखा जा रहा है। लोगों के घरों के अंदर भी गैस पहुंच रही है। कई परिवार घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। बीसीसीएल लगातार माइकिंग कर लोगों से घर खाली करने की अपील कर रहा है। कंपनी ने दो स्थानों पर टेंट लगाकर 15–20 परिवारों के लिए अस्थायी आश्रय भी बनाया है। कंपनी ने इलाके में स्थित घरों की दीवारों पर नोटिस चस्पा किए, जिसमें लोगों से जल्द से जल्द घर खाली करने को कहा गया है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने धनबाद–रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर बीसीसीएल और जिला प्रशासन के खिलाफ तीखा विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें तुरंत सुरक्षित पुनर्वास और मुआवजा दिया जाए तथा गैस रिसाव के स्रोत की पहचान कर तुरंत बंद किया जाए।