Edited By Ramanjot, Updated: 30 Mar, 2025 06:08 PM

पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर चिराग ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अलग-अलग समय पर चुनावी रणनीति तैयार करके और आपस में एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए जिस मजबूती के साथ यह गठबंधन आगे बढ़ रहा है, वह दर्शाता है कि यह गठबंधन इस बार बिहार में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।''...
Chirag Paswan: अपने बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के साथ बैठक किए जाने के पूर्व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तरह ही बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में भी राजग (NDA) के घटक दलों के बीच सीट का समझौता सहजतापूर्वक हो जाएगा।
"इस बार बिहार में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा गठबंधन''
पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर चिराग ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अलग-अलग समय पर चुनावी रणनीति तैयार करके और आपस में एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए जिस मजबूती के साथ यह गठबंधन आगे बढ़ रहा है, वह दर्शाता है कि यह गठबंधन इस बार बिहार में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।'' उन्होंने कहा,‘‘आज स्वयं गृह मंत्री बिहार में हैं। वह जानने का प्रयास करेंगे कि जनता की गठबंधन से क्या आशाएं हैं। गठबंधन के सहयोगियों के साथ बातचीत के दौरान भी वह यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे हम चुनाव में अपने परिणामों को और बेहतर कर सकेंगे।''
"एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष और दूसरी तरफ..."
चिराग ने कहा, ‘‘ ‘‘सबका साथ'' के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं लेकिन विपक्ष के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल रही है । न वे लोग चेहरा तय कर पा रहे हैं और न ही वे लोग गठबंधन का स्वरूप तय कर पा रहे हैं । एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष और दूसरी तरफ मजबूत राजग है। नि:संदेह हम ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हैं।'' जब उनसे विपक्ष के उस आरोप के बारे में पूछा गया कि राजग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है तब चिराग ने कहा, ‘‘यह विपक्ष का मुद्दा हो सकता है। हम लोगों के लिए यह कभी मुद्दा नहीं रहा।'' उन्होंने कहा कि हम लोग (बिहार विधानसभा) चुनाव से पहले क्या रणनीति तैयार कर सकते हैं, आज इस पर चर्चा होगी।
"राजग के भीतर बहुत सहजता से सीट का समझौता होगा"
जब उनसे कहा गया कि विपक्ष सीट के बंटवारे को लेकर राजग को निशाना बना रहा है तब चिराग ने कहा, ‘‘यह हमला लोकसभा चुनाव के दौरान भी किया गया था। कितनी आसानी से लोकसभा चुनाव के दौरान हम लोगों के बीच सीटों का समझौता हो गया था । सीट समझौते का मामला अगर कहीं फंसता है तो वह महागठबंधन में ही फंसता है। '' उन्होंने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पिछली बार कांग्रेस को 70 सीट दी गई थीं। इस बार इसको लेकर भी लड़ाई होगी । कांग्रेस जहां कभी नहीं चाहेगी कि उसे 70 से कम सीट मिले । राजद को इस बात की टीस है कि वह कांग्रेस बी टीम बनकर रह गई जिसकी वजह से वह सत्ता के करीब पहुंचते पहुंचते राजद रह गई । सीट पर समझौता का मुश्किल महागठबंधन में होने वाला है। राजग के भीतर बहुत सहजता से सीट का समझौता होगा, जिस प्रकार लोकसभा के दौरान हम लोगों ने सीट का बंटवारा कर लिया, इस तरह विधानसभा में भी हो जाएगा ।''