Edited By Harman, Updated: 25 Mar, 2025 02:14 PM

झारखंड के चाईबासा से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिजन सदमे में है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Chaibasa Crime News: झारखंड के चाईबासा से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिजन सदमें में है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़बिल गांव की है। आरोपी शख्स की पहचान जयराम बानरा के रूप में हुई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय निर्मल बानरा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त इकट्ठे एक ही कमरे में सो रहे थे। वही जब निर्मल बानरा गहरी नींद में सो गया तो जयराम ने उस पर फायरिंग कर दी और उसे मार डाला। वही वारदात को अंजाम देने के बाद जयराम बानरा वहां से फरार हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी जयराम बानरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।