Edited By Harman, Updated: 21 Mar, 2025 08:46 AM

झारखंड के लोहरदगा जिले में बृहस्पतिवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा जिले में बृहस्पतिवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आकशीय बिजली गिरने की घटना कुडू थाना क्षेत्र के जामरी तालाब के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान तुलु उरांव के रूप में हुई है, जो साइकिल से जामरी गांव स्थित अपने घर लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।
पुलिस के अनुसार, तुलु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि तुलु के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति अर्जुन उरांव घटना में झुलस गया और उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक मोटरसाइकिल सवार और एक पैदल यात्री भी घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।