Edited By Harman, Updated: 01 Sep, 2025 02:26 PM

झारखंड में लुटेरों ने आतंक मचाया हुआ है। ताजा मामला चाईबासा से सामने आया है जहां आज यानी सोमवार बेखौफ बदमाश बैंक ऑफ बड़ोदा के बाहर हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये लूट फरार हो गए।
चाईबासा: झारखंड में लुटेरों ने आतंक मचाया हुआ है। ताजा मामला चाईबासा से सामने आया है जहां आज यानी सोमवार को बेखौफ बदमाश बैंक ऑफ बड़ोदा के बाहर हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये लूट फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के दो कर्मी विमलेश कुमार और संजय नंदी 5 लाख रुपये जमा कराने बैंक में पहुंचे। इसी दौरान बैंक के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। हथियार के बल पर उनसे 5 लाख रूपए लूट फरार हो गए। साथ ही एक पेट्रोल पंप के एक कर्मी विमलेश कुमार को पिस्टल का बट मारकर घायल कर दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है ताकि अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके।