Edited By Khushi, Updated: 23 Aug, 2025 11:23 AM

Hazaribagh News: झारखंड में लगातार भारी बारिश होने से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। इसके चलते हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में रिफाइंड तेल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
Hazaribagh News: झारखंड में लगातार भारी बारिश होने से सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। इसके चलते हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में रिफाइंड तेल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
मामला जिले के चौपारण प्रखंड अंतर्गत दनुवा घाटी का है। बताया जा रहा है कि यहां रिफाइंड तेल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बस फिर क्या था ट्रक के पलटते ही आसपास के ग्रामीण डिब्बे-बाल्टी लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल लूटने लग गए। प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और तेल की लूटपाट पर रोक लगाई।