Edited By Harman, Updated: 26 Aug, 2025 11:33 AM

झारखंड के धनबाद में बेखौफी चरम पर हैं, जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद में बेखौफी चरम पर हैं, जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया पर फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
पूर्व मुखिया को मारी तीन गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल एरिया वन क्षेत्रीय कार्यालय के पास बाघमारा डुमरा मार्ग की है। घायल की पहचान मंडरा के पूर्व मुखिया शंकर बेलदार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शंकर बेलदार बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में हमलावरों ने पूर्व मुखिया पर फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एक गोली कमर और दो गोलियां पैर पर मारी। आनन-फानन में पूर्व मुखिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो सका।
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये गये हैं। पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।