Edited By Khushi, Updated: 26 Mar, 2025 10:31 AM

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा पिछले वर्ष सितंबर में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में ‘पेपर लीक' हो जाने के सिलसिले में राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 5 जवानों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा पिछले वर्ष सितंबर में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में ‘पेपर लीक' हो जाने के सिलसिले में राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 5 जवानों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, सीआईडी ने कहा है कि मूल प्रश्नपत्र लीक होने का कोई प्रत्यक्ष या भौतिक सबूत अब तक नहीं मिला है। सीआईडी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘जांच के दौरान, यह पता लगा कि परीक्षा से पहले प्रतिभागियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर एक गिरोह के सदस्यों ने रुपये जमा करवाए थे, जिससे लोगों के बीच प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह और संदेह फैल गया।'' बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए 8 लोग इसी गिरोह से जुड़े हुए हैं।