Edited By Khushi, Updated: 17 Mar, 2025 10:48 AM

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगली इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने बीते रविवार को शक्तिशाली संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक जंगली इलाके में सुरक्षाकर्मियों ने बीते रविवार को शक्तिशाली संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादियों की गतिविधियों से प्रभावित क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के सुरक्षा बलों को टोंटो पुलिस थाने की सीमा के भीतर हाथीबुरू और लेमसाडीह गांवों के बीच जंगल के रास्ते में लगाए गए 10 किलोग्राम वजन के आईईडी का पता चला।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही आईईडी को निष्क्रिय कर दिया और तलाश अभियान जारी रहा। पुलिस ने टोंटो और छोटानागरा पुलिस थानों के अंतर्गत जंगली इलाकों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद तथा दो आईईडी बृहस्पतिवार को बरामद किए थे, जिनमें से एक का वजन 15 किलोग्राम था।