Edited By Ramanjot, Updated: 26 Jan, 2025 09:46 AM
सोरेन ने दुमका के साथ झारखंड समेत समस्त देशवासियों को इक्को रिसॉर्ट की बड़ी सौगात देते हुए कहा कि झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार पहल कर रही है। दुमका में इक्को रिसॉर्ट का...
दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को लगभग सात करोड़ की लागत से दुमका के मसानजोर डैम के किनारे नव निर्मित मसानजोर ईको फ्रेंडली कॉटेज और रिसॉर्ट का लोकार्पण किया।
सोरेन ने दुमका के साथ झारखंड समेत समस्त देशवासियों को इक्को रिसॉर्ट की बड़ी सौगात देते हुए कहा कि झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार पहल कर रही है। दुमका में इक्को रिसॉर्ट का शुभारंभ इसी कड़ी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आज से शुरू इको कोटेज बेहतरीन पर्यटक स्थल होगा। इस मौके पर दुमका के सांसद नलिन सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, डा. लुईस मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जायस बेसरा, प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उपायुक्त पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन और वन विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक ने बताया कि इस इक्को रिसॉर्ट में सभी सुविधाओं से युक्त 25 इक्को कॉटेज बनाया गया है। इसमें 10 प्रीमियम, 15 डीलक्स शामिल हैं। जिसे टिकाऊ विदेशी एसपीएफ लकड़ी से तैयार किया गया है। इस रिसॉर्ट में खूबसूरत कैफेटेरिया भी बनाया गया है। इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ विशाल पार्किंग क्षेत्र, पूरी तरह से सुसज्जित जिम और रोमांचकारी स्पीड बोट की सवारी शामिल है। वन विभाग की देखरेख में लगभग सात करोड़ की लागत से वातानुकूलित इस इको-रिसॉर्ट में प्राकृतिक सुंदरता और विलासिता का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है। इस इक्को कॉटेज व रिसॉर्ट से पर्यटक सूर्योदय और सूर्यास्त का प्राकृतिक सौंदर्य का दिदार कर सकेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने वाटर व्यू और हिल व्यू का भी आनंद लिया।