Edited By Khushi, Updated: 06 Mar, 2025 05:49 PM

Jharkhand News: झारखंड सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारी, महिलाएं, शिक्षक, छात्र आदि को लाभ देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अब सरकार ने राज्य में कार्यरत रसोईया का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Jharkhand News: झारखंड सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारी, महिलाएं, शिक्षक, छात्र आदि को लाभ देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अब सरकार ने राज्य में कार्यरत रसोईया का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है।
विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने यह जानकारी दी। सुदिव्य ने बताया कि रसोईया को पहले 2000 रुपये मानदेय दिया जाता था। अब इसे बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले मिलने वाले 2000 रुपये में 600 रुपये केंद्र देता था और इसमें 1400 रुपये राज्य सरकार का योगदान रहता था। अब हेमंत सोरेन सरकार ने इसे बढ़ाकर 3000 करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि इसके अलावा हेमंत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू यानी कि मल्टी पर्पस वर्कर्स के मानदेय में भी 5 हजार रुपये की वृद्धि करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद अब एमपीडब्ल्यू कर्मियों को 26,000 रुपये की जगह 30,100 और 30,300 मानदेय मिलेगा। इस संबंध में डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह घोषणा होली और रमजान की खुशी दोगुनी कर देगी। सभी कर्मचारी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह वेतन वृद्धि नहीं बल्कि उनके अद्वितीय योगदान को सलाम करने का एक प्रयास है।