Edited By Khushi, Updated: 07 Jul, 2023 07:11 PM

झारखंड में रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुराना अरगोड़ा चौक स्थित ओक फारेस्ट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया।
Ranchi: झारखंड में रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुराना अरगोड़ा चौक स्थित ओक फारेस्ट के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाइक पर सवार होकर आए 2 अपराधियों ने रंजीत कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति को गोली मार दी। गोली रंजीत के पैर में लगी है। गोली मारने के बाद अपराधी कटहल मोड़ की तरफ भाग गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रंजीत कुमार गुप्ता को रिम्स अस्पताल भेजा। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजा कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी बृज कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है।
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है उन्हें रिम्स भेजा गया है। मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।