Edited By Khushi, Updated: 22 Jul, 2025 04:25 PM

गिरिडीह: गिरिडीह में इन दिनों नए डीसी रामनिवास यादव के कार्य करने के तरीके को देख लोग उनकी खूब चर्चा कर रहे हैं, लेकिन आज जब डीसी रामनिवास यादव एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जांच करने के लिए पहुंचे तो उनके अंदाज को देख...
गिरिडीह: गिरिडीह में इन दिनों नए डीसी रामनिवास यादव के कार्य करने के तरीके को देख लोग उनकी खूब चर्चा कर रहे हैं, लेकिन आज जब डीसी रामनिवास यादव एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जांच करने के लिए पहुंचे तो उनके अंदाज को देख कर लोग डीसी रामनिवास यादव के फैन हो गए है।
लोगों का कहना है कि डीसी हो तो ऐसा। दरअसल, आज गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव जमुआ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण कर विकास योजनाओं का जायजा करने के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के क्रम में जंहा लाभुकों से मुलाकात कर आम बागवानी व बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना, सिंगल विलेज स्कीम के तहत कार्यान्वित सौर ऊर्जा चलित जलमीनार का निरीक्षण करते हुए दिशा -निर्देश दिया, लेकिन जब डीसी रामनिवास यादव अधिकारियों के साथ तारा पंचायत में सिंगल विलेज स्कीम के तहत कार्यान्वित सौर ऊर्जा चलित जलमीनार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो यंहा डीसी पुरे (नायक) फ़िल्म की तरह योजनाओं की जांच करने लगे ओर जल मीनार से पानी मिल रहा है या नहीं इसकी जांच करने के लिए खुद ही जल मीनार पर चढ़ गए।
डीसी यादव ने जैसे ही जल मीनार पर चढ़ना शुरू किया। मौक़े पर मौजूद अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, जवानों ओर जनप्रतिनिधियों के हाथ - पांव फूलने लगे। सभी लोग पानी टंकी के पास खड़े हो गए। इसके बाद डीसी यादव ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का भेदभाव रहित, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन हो।