धनबाद प्रशासन का फैसला, झरिया खदान के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों का सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित

Edited By Khushi, Updated: 19 Aug, 2023 07:53 PM

dhanbad administration s decision people living in fire affected

झारखंड के धनबाद जिले में झरिया खदानों में लगी आग से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हर सप्ताह समूहों में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा।

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में झरिया खदानों में लगी आग से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हर सप्ताह समूहों में सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दरअसल, धनबाद प्रशासन ने हर सप्ताह 10 से 15 परिवारों को जोखिम वाले क्षेत्र से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। धनबाद के उपायुक्त एवं झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) के प्रबंध निदेशक बरुण रंजा ने अधिकारियों को एक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया ताकि झरिया अग्नि क्षेत्रों के निवासियों को साप्ताहिक आधार पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा सके। रंजा ने जेआरडीए की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया, ‘‘जो परिवार सुरक्षित स्थानों पर जाने से इनकार करते हैं, उन्हें नोटिस जारी करें। यह भी सुनिश्चित करें कि स्थानांतरित होने के बाद खतरे वाले क्षेत्रों में कोई नया निर्माण या अतिक्रमण न हो।'' मानसून के दौरान अग्नि क्षेत्र खतरनाक हो जाते हैं।

गौरतलब है कि 14 अगस्त की रात जिले के सिजुआ इलाके में अग्नि प्रभावित जोगता-11 के धंसने से एक पिता और उसके 2 बेटे पांच मीटर गहरे गड्ढे में गिर गये। हालांकि, पड़ोसियों ने उन्हें बचा लिया। एक अधिकारी ने कहा कि 2019 के सर्वेक्षण के अनुसार, 1.04 लाख परिवार झरिया खदान अग्नि क्षेत्रों में रह रहे हैं। केंद्र सरकार के झरिया मास्टर प्लान के तहत अग्नि क्षेत्रों के निवासियों को अगस्त 2021 तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन आवासों की कमी के कारण अब तक केवल 2,687 परिवारों का ही पुनर्वास किया जा सका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!