फिर से खतरे के पार खरकई और स्वर्णरेखा नदियों का जलस्तर, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Edited By Khushi, Updated: 26 Jul, 2025 12:16 PM

water level of kharkai and swarnarekha rivers again crossed

Jamshedpur News: झारखंड में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इसी बीच जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर से खरकई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के पार चला गया है। इससे शहर सहित आस-पास के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है।

Jamshedpur News: झारखंड में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इसी बीच जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर से खरकई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के पार चला गया है। इससे शहर सहित आस-पास के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी लगातार भारी बारिश से खरकई नदी और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के पार चला गया था। अब फिर से लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई नदी का जलस्तर 3.5 मीटर और स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 0.20 मीटर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। वहीं, इसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों, नगरीय निकायों और प्रखंड प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने कहा कि जलजमाव वाले संभावित इलाकों की निगरानी की जाए और राहत-बचाव कार्यों की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर रहें तथा नदी किनारे जाने से बचें। प्रशासन लगातार हालात पर नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!