Edited By Khushi, Updated: 27 Jul, 2025 01:30 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में बीते शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कोयला खदान में तलाशी अभियान बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में बीते शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण कोयला खदान में तलाशी अभियान बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 35 सदस्यीय दस्ते और बीसीसीएल खदान बचाव दल के 15 सदस्यों द्वारा गुरुवार शाम को तलाशी अभियान शुरू हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते शनिवार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे अभियान फिर से शुरू हुआ, लेकिन भारी बारिश के कारण अपराह्न करीब 12:30 बजे इसे रोकना पड़ा।
घटनास्थल पर डेरा डाले बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि बारिश रुकने के बाद अभियान फिर से शुरू किया जाएगा। यह तलाशी अभियान तब शुरू किया गया जब कई नेताओं ने दावा किया कि बाघमारा के ब्लॉक-2 में बंद पड़ी खदान के ढह जाने से कई लोग दब गए हैं। बता दें कि कई राजनीतिक नेताओं ने पहले दावा किया था कि अवैध खनन के चलते इस खदान के ढहने से कई लोग मलबे में दब गए। प्रशासन का कहना है कि अभी तक बंद पड़ी खदान में किसी व्यक्ति के फंसे होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।