Edited By Harman, Updated: 16 Aug, 2025 09:47 AM

झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को घरेलू मुद्दे पर अपनी सास की हत्या करने वाले एक व्यक्ति की उसकी ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Palamu Double Murder: झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को घरेलू मुद्दे पर अपनी सास की हत्या करने वाले एक व्यक्ति की उसकी ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना छतरपुर पुलिस थाना क्षेत्र के कवाल गांव में घटी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घरेलू मुद्दे पर हुए विवाद के बाद बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी प्रमोद कुमार (27) ने अपनी सास सुशीला देवी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुशीला देवी के गुस्साए परिवार के सदस्यों ने प्रमोद को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने कहा कि पुलिस जांच जारी है और वे सुशीला देवी के परिवार के सदस्य से पूछताछ कर रहे हैं।