Edited By Khushi, Updated: 16 Jul, 2025 11:28 AM

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसकी पत्नी सोनिया के बीच पिछले 12 वर्षों से प्रेम संबंध था। उन दोनों ने 2 साल पहले शादी कर ली, लेकिन उसकी पत्नी सोनिया गैर लड़कों से फोन पर बात किया करता थी जिससे आक्रोशित होकर उसने अपनी पत्नी को मारने का प्लान बनाया। आरोपी पति ने बताया कि उसने पहले अपनी पत्नी को रोटी खिलायी फिर अपने सीने से लगाकर उसकी ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी।
आरोपी पति ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद शव को बोरी में भर कर एक नाले में फेंक दिया। वहीं, जानकारी के मुताबिक पुलिस को रविवार को सोनिया महिला का शव मिला, जिसके पैर बंधे हुए थे। जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।