Edited By Khushi, Updated: 31 Aug, 2025 11:26 AM

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतका खुशबू कुमारी यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा इकाई में सीआइएसफ यूनिट में कार्यरत कांस्टेबल पवन कुमार की पत्नी थी। खुशबू कुमारी ने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पवन कुमार ड्यूटी से घर आया तो उसे उसकी पत्नी फंदे पर झूलती मिली। यह देख वह हक्का-बक्का रह गया। आनन-फानन में वह पत्नी को अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पवन कुमार का कहना है कि 12 घंटे तक ड्यूटी करने के कारण मेरी पत्नी परेशान रहती थी। उसने इसी कारण आत्महत्या की है। दोनों के एक लड़का और एक लड़की है। दोनों दंपत्ति बिहार के रहने वाले हैं।