झारखंड के इस शहर को मिलेगा 4 स्मार्ट रोड का उपहार, एक बन कर तैयार, मिलेगी जाम से राहत

Edited By Harman, Updated: 17 Feb, 2025 04:38 PM

four smart roads in ranchi

झारखंड की राजधानी रांची में बहुत जल्दी चार स्मार्ट सड़कें होंगी, जिससे यातायात सुगम होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। बिरसा चौक से प्रोजेक्ट भवन के बीच स्मार्ट रोड बन चुका है। इसके अलावा तीन...

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बहुत जल्दी चार स्मार्ट सड़कें होंगी, जिससे यातायात सुगम होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।

बिरसा चौक से प्रोजेक्ट भवन के बीच स्मार्ट रोड बनकर तैयार

बता दें कि बिरसा चौक से प्रोजेक्ट भवन के बीच स्मार्ट रोड बन चुका है। इस सड़क की लंबाई 4.5 किमी है। इसके अलावा तीन और नए स्मार्ट रोड का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग ने तैयार करके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। इन प्रौजैक्टस को सीएम हेमंत की मंजूरी मिलते ही इनके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। 

जानिए कहां-कहां बनेंगी नई स्मार्ट सड़कें

मिली जानकारी के अनुसार, रांची रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट के बीच 6 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क फोर लेन होगी। इसके निर्माण में लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बनने से रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के बीच केवल कुछ ही मिनटों में दूरी तय कर ली जाएगी। वहीं विवेकानंद स्कूल चौक से नया सराय के बीच बनने वाली यह स्मार्ट रोड 8.3 किलोमीटर लंबी और 6 लेन चौड़ी होगी। इस सड़क पर वीआईपी और अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग लेन होंगी। इस प्रोजेक्ट में भी 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जगन्नाथपुर मंदिर से डीएवी पुंदाग तक बनने वाली सड़क  हाईकोर्ट, विधानसभा, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पुलिस मुख्यालय को जोड़ेगी। यह फोर लेन स्मार्ट रोड 8.33 किलोमीटर लंबी होगी और इसे बनाने में 314 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।

बता दें कि आधुनिक स्मार्ट सड़कें न केवल यातायात को आसान बनाएंगी, बल्कि नागरिकों के लिए सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव के साथ कम समय में लोग अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!