Edited By Khushi, Updated: 30 Jan, 2025 11:28 AM
![hemant government will give awards to teachers and students](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_11_28_19099542812-ll.jpg)
झारखंड सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों के लिए बीते बुधवार को पुरस्कारों की घोषणा की।
रांची: झारखंड सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों के लिए बीते बुधवार को पुरस्कारों की घोषणा की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने झारखंड राज्य उच्च शिक्षा पुरस्कार को मंजूरी दी। संयुक्त कैबिनेट सचिव राजीव रंजन ने कहा, ‘‘उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार की नौ श्रेणियां होंगी, जैसे झारखंड राज्य शोध रत्न।'' आदिवासी और गैर-आदिवासी भाषाओं के अलावा अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, प्रायोगिक विज्ञान और आधारभूत विज्ञान में छात्रों को झारखंड राज्य शोध रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
श्रेणी में पहला पुरस्कार 2 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार डेढ़ लाख रुपये और तीसरा पुरस्कार 1 लाख रुपये होगा। बैठक में मंत्रिमंडल ने कुल 6 प्रस्तावों को मंजूरी दी।