Edited By Khushi, Updated: 06 Feb, 2025 11:41 AM
Accident Insurance: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) राज्य के लोगों को तरह-तरह की योजना का लाभ देने के लिए प्रयासरत है। इसी बीच सरकार राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) देगी
Accident Insurance: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) राज्य के लोगों को तरह-तरह की योजना का लाभ देने के लिए प्रयासरत है। इसी बीच सरकार राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) देगी, लेकिन इसके लिए कर्मचारियों का भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सैलरी अकाउंट होना जरूरी है।
SBI बैंक में वेतन खाता होना जरूरी
दरअसल, अगर नौकरी के दौरान किसी कर्मचारी की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। पहले यह सुविधा सिर्फ पुलिसकर्मियों को मिलती थी, लेकिन अब इसे सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू करने की तैयारी हो रही है। यह बीमा कवर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से दिया जाएगा। इस योजना का लाभ झारखंड सरकार के उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा, जिनका वेतन खाता SBI में है।
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में करीब 1.75 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, जिनमें 70 हजार पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों के लिए यह योजना पहले से लागू है और अब इसे अन्य कर्मचारियों के लिए भी लागू किया जा रहा है। वहीं, कहा जा रहा है कि सरकार और बैंक के बीच बातचीत हो चुकी है। मंजूरी मिलने के बाद सरकार और बैंक के बीच समझौता (MOU) किया जाएगा।