हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, कहा- यहां के नेताओं से राज्य नहीं संभल रहा इसलिए दूसरे राज्य से नेताओं...

Edited By Khushi, Updated: 25 Aug, 2024 12:57 PM

hemant soren s attack on bjp said the state is not being managed

सीएम हेमंत ने कहा कि केवल 14-15 दिनों में 42 लाख से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ा है। सीएम हेमंत ने कहा कि ये तो 21 साल से 49 साल की महिलाओं को हमने इससे जोड़ा है। इसके अलावा बुढ़े-बुजुर्गों को हम पेंशन दे रहे हैं। राज्य...

हजारीबाग: बीते शनिवार को सीएम हेमंत ने हजारीबाग में लाखों महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर की। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।

"BJP के नेता गरीब को झूठे केस- मुकदमे में फंसाकर उनके कामों में रोड़ा डालते हैं"
इस दौरान सीएम हेमंत ने कहा कि केवल 14-15 दिनों में 42 लाख से अधिक महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ा है। सीएम हेमंत ने कहा कि ये तो 21 साल से 49 साल की महिलाओं को हमने इससे जोड़ा है। इसके अलावा बुढ़े-बुजुर्गों को हम पेंशन दे रहे हैं। राज्य में लगभग 35 लाख से अधिक बुढ़ा-बुजुर्ग को पेंशन मिल रहा है। अगर घर में 3 महिलाएं है तो साल में 36 हजार जाएगा और 2 बूढ़ा-बूढ़ी है तो 24 हजार उनका जा रहा है। कुल मिलाकर एक घर में 60 हजार जा रहा है। सीएम हेमंत ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां के नेताओं से राज्य नहीं संभल रहा है तो छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, असम से नेताओं को बुलाकर यहां हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई-अगड़ा-पिछड़ा करके जहर घोलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, योजनाएं हमने बहुत चलाई है, लेकिन हमारे विपक्षियों को ये पचता नहीं है कि सरकार इतना बेहतरीन काम कर रही है। सीएम हेमंत ने कहा कि वकील जज इनके दोस्त यार हैं। बड़े-बड़े पदाधिकारी इनके दोस्त हैं। ये लोग गरीब को झूठे केस- मुकदमे में फंसाकर उनके कामों में रोड़ा डालते हैं।

"BJP को लगता है कि आदिवासी कमजोर और मुर्ख होता है"
सीएम हेमंत ने कहा कि इस राज्य के किसानों का ऋण माफ करने का विपक्ष के पास पैसा नहीं था। बुढ़ा बुजुर्ग को पेंशन देने का पैसा नहीं था। यहां के महिलाओं को पेंशन देने के लिए पैसा नहीं था, लेकिन अपने व्यापारियों का लाखों-करोड़ो माफ करने का पैसा इनके पास था। यहां के लोगों को ना राशन मिला, ना पैसा, ना रोजगार। सीएम ने कहा कि भाजपा के लोगों ने 18-20 साल राज किया। ये लोग मेरे पीछे षडयंत्र रचते रहे। झूठे आरोप में इन लोगों ने कोर्ट कचहरी करके मुझे जेल में डाल दिया। वहां 5-6 महीना रहने के बाद आज हम आपके बीच खड़े हैं। ये लोग को लगता है आदिवासी कमजोर और मुर्ख होता है। इन लोगों को लगता है कि हम लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगवाएंगे तो हम लोग डर जाएंगे और कभी आवाज नहीं उठाएंगे। इनकी गलतफहमी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने दूर कर दिया। हमारे ऊपर लगे आरोप झूठे निकले और आज हम कोर्ट के आदेश से आपके सामने खड़े हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!