Edited By Khushi, Updated: 14 Mar, 2025 11:29 AM

Road Accident: झारखंड के जामताड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की...
Road Accident: झारखंड के जामताड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के साहिबगंज हाईवे के नारायणपुर सांई होटल के समीप का है। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय फरहान शेख होटल में खाना खाने के बाद पैदल घर लौट रहे था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक से उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। बाइक सवार युवक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है।
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन के आश्वासन पर हटाया दुर्घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने नारायणपुर थाना मोड़ के पास टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुराद हसन, बीडीओ मुरली यादव और सीओ देवराज गुप्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं, बाइक सवार मृतक होली की छुट्टी में घर आया था। वह केरल में “मौत का कुआं ” में बाइक स्टंट करता था और होली की छुट्टी मनाने अपने गांव आया हुआ था। हादसे के वक्त वह किसी काम से नारायणपुर बाजार आया था और लौटते समय यह दर्दनाक दुर्घटना हो गयी। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।