नशे की हालत में पति करता था पिटाई, गुस्से में आकर पत्नी ने बेरहमी से कर दी हत्या...गिरिडीह में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप

Edited By Khushi, Updated: 24 Mar, 2025 05:03 PM

husband used to beat his wife in drunken state wife killed him

Giridih News: गिरिडीह (Giridih) में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस में महज 24 घंटे के भीतर किया है। इस हत्याकांड़ की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस के साथ लोगों के भी होश उड़ गए।

Giridih News: गिरिडीह (Giridih) में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा पुलिस में महज 24 घंटे के भीतर किया है। इस हत्याकांड़ की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस के साथ लोगों के भी होश उड़ गए। यह पुरा मामला पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड से सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति की पहले गर्दन दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया, फिर बाद में इस पुरे मामले को दबाने के लिए साड़ी का फंदा बनाकर अकेले ही अपने पति को फंदे से लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इस पुरे मामले का खुलासा कर लिया और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के परसाटांड का है। शनिवार की सुबह मिथलेश कुमार नामक एक युवक का शव उसके घर पर फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद जब पुलिस ने मृतक के पत्नी कुमकुम देवी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पत्नी नशे का सेवन करता था और थोड़ा तनाव में रहता था। शुक्रवार की रात को घर में खाना खाने के बाद सोने चला गया। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो देखा कि उसका पति फंदे से लटका हुआ था।

मृतक मिथलेश के आत्महत्या की कहानी सुनकर पुलिस को थोड़ा शक हुआ। फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ चौकाने वाले तथ्य सामने आये। फिर पुलिस मिथलेश के घर पहुंची और मिथलेश की पत्नी कुमकुम देवी से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो पूरी कहानी का सच सामने आ गया।

मिथलेश की पत्नी कुमकुम देवी में बताया कि उसका पति मिथलेश अक्सर नशे का सेवन करता था और उसके साथ मारपीट करता था। अपने पति की प्रताड़ना से वह तंग आ गयी थी। इसी कारण उसने अपने पति की हत्या करने का अकेले प्लान बनाया। शुक्रवार की रात को उसका पति घर आया तो वह खाना खा कर सो गया, लेकिन इसके पहले फिर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की थी जिसके बाद वह गुस्से में आ गयी और नींद में सोए पति की पहले गर्दन दबाकर उसे अधमरा कर दिया और फिर अपनी ही साड़ी से एक फंदा बनाकर अपने पति को फंदे से लटका कर वह सो गयी और फिर सुबह सुसाइड की झूठी खबर फैला दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!