Edited By Harman, Updated: 06 May, 2025 12:57 PM

झारखंड के पलामू में एक दिल दहला देने वाला बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक 19वर्षीय युवती ने खुद को आग के हवाले कर अपनी जान दे डाली। हालांकि युवती ने किन कारणों से अपनी जान दी इसका अभी खुलासा नहीं हो सका।
Palamu News: झारखंड के पलामू में एक दिल दहला देने वाला बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक 19वर्षीय युवती ने खुद को आग के हवाले कर अपनी जान दे डाली।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र में 2 नंबर टाउन इलाके की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती ने बाथरूम में जाकर अपने ऊपर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली।
पड़ोसियों ने जब बाथरूम से धुंआ निकलता देखा तो पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को बाहर निकाला लेकिन लड़की की आग में झुलसकर मौत हो चुकी थी। हालांकि युवती ने किन कारणों से अपनी जान दी इसका अभी खुलासा नहीं हो सका।
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।