Edited By Khushi, Updated: 25 Aug, 2024 05:10 PM
झारखंड के लोहरदगा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी गांव का है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे तालाब की ओर खेलने गए थे। इस दौरान तीनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। तीनों बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक साथ एक ही गांव के 3 बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतकों में 6 वर्षीय प्रेम उरांव, 5 वर्षीय प्रत्युष उरांव और 5 वर्षीय हिमांशु उरांव शामिल हैं।