Edited By Khushi, Updated: 03 Jan, 2025 12:17 PM
झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस...
पलामू: झारखंड के पलामू में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर बकोरिया गांव के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां सुबह घने कोहरे के कारण यात्री बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई। घने कोहरे के कारण दोनों वाहनों के ड्राइवरों को सामने से आ रही गाड़ी दिखाई नहीं दी जिसके कारण यह हादसा हुआ।
हादसे के दौरान यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने बस और ट्रक में फंसे यात्रियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। इस हादसे में मरने वालों की संख्या फिलहाल 3 बताई जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।