सऊदी अरब में खूब बिक रहा झारखंडी आम, किसानों में खुशी की लहर

Edited By Khushi, Updated: 16 Jul, 2025 12:13 PM

jharkhandi mango is selling well in saudi arabia

Jharkhand News: झारखंडी आम का सऊदी अरब में धूम है और हाथों हाथ आम बिक रहे हैं। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम एवं पाकुड़ जिले के किसानों द्वारा उत्पादित आम्रपाली किस्म के आमों का सऊदी अरब के देशों में भेजा गया। बाजार समिति के प्रयास से...

Jharkhand News: झारखंडी आम का सऊदी अरब में धूम है और हाथों हाथ आम बिक रहे हैं। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम एवं पाकुड़ जिले के किसानों द्वारा उत्पादित आम्रपाली किस्म के आमों का सऊदी अरब के देशों में भेजा गया। बाजार समिति के प्रयास से एपेडा, ऑल सीजन फॉर्म फ्रेम फ्रेश संस्था के द्वारा यह आम भेजा गया।

सऊदी अरब के जद्दा और रियाद में 14 से 17 जुलाई तक चलने वाली मैंगो मानिया फेस्टिवल में झारखंड के आम का प्रमोशन किया गया। यह पहला मौका है जब झारखंड से आम का निर्यात किया गया है। पहले ही अवसर में झारखंडी आमों ने की सऊदी अरब में धूम मचा दी है। इस मैगो मानिया फेस्टिवल 2025 का उद्घाटन काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया जेद्दा एच ई फाहद अहमद खान के द्वारा किया गया।

इस महोत्सव का आयोजन लुलु हाइपर माकेर्ट में किया जा रहा है। इस उत्पादित आम को बाजार समिति जमशेदपुर के पणन सचिव अभिषेक आनंद के प्रयास से एपेडा, ऑल सीजन फार्म फ्रेश कंपनी के प्रोपराइटर अब्दुल हामिद खान द्वारा निर्यात किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!