Edited By Khushi, Updated: 16 Jul, 2025 05:11 PM

लातेहार: उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 5 लाख रुपये का इनामी सब जोनल कमांडर लवलेश गंझू उफर् लवकेश गंझू ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
लातेहार: उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 5 लाख रुपये का इनामी सब जोनल कमांडर लवलेश गंझू उफर् लवकेश गंझू ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुनील भास्कर, लातेहार के पुलिस अधीक्षक गौरव, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) समादेष्टा यादराम बुनकर, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) समादेष्टा राकेश सिंह के समक्ष लवलेश गंझू ने आत्म समर्पण कर दिया। वह लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत कुरियाम खुर्द गांव का रहने वाला है।
पुलिस अधिकारियों ने लवलेश गंझू को बुके और माला पहनाकर समाज के मुख्य धारा में आने के लिए बधाई दी। पलामू आईजी सुनील भास्कर ने सभी उग्रवादी संगठनों के उग्रवादियों से सरेंडर कर सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेने की अपील की। लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और इसमें सफलता मिल रही है।