Edited By Khushi, Updated: 08 Feb, 2025 03:34 PM
![maiya samman yojana the beloved sister of departmental employees](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_34_391499373maiyansamanyojna-ll.jpg)
Mainiyaan Samman Yojana: जामताड़ा के फतेहपुर से मंईयां सम्मान योजना (Mainiyaan Samman Yojana) को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां 120 से ज्यादा महिलाओं के पैसे एक लाभुक के खाते में आ रहे हैं।
Mainiyaan Samman Yojana: जामताड़ा के फतेहपुर से मंईयां सम्मान योजना (Mainiyaan Samman Yojana) को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां 120 से ज्यादा महिलाओं के पैसे एक लाभुक के खाते में आ रहे हैं।
120 से ज्यादा महिलाओं के पैसे लाडली बहना' के खातों में ट्रांसफर
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर की तकरीबन 120 से ज्यादा महिलाओं के मोबाइल पर पैसे आने के मैसेज तो आ रहे हैं, लेकिन यह राशि किसी और के खातों में ट्रांसफर हो रहे हैं। जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला है कि कुछ विभागीय कर्मियों ने मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों का नाम तो जोड़ दिया, लेकिन यह राशि अपने किसी करीबी 'लाडली बहना' के खातों में ट्रांसफर करा दिए।
प्रखंड के बानरनाचा पंचायत के भीएलई मृत्युंजय चौधरी पर यह आरोप है कि उन्होंने भीएलई के माध्यम से 17 लाभुकों के बैंक खाते का नंबर नहीं चढ़ाकर किसी अन्य का बैंक का खाता का नंबर चढ़ा दिया और सरकारी राशि का गबन कर लिया है।