"मंईयां सम्मान योजना 5 साल नहीं 15-20 साल से ज्यादा चलने वाली है", वित्त मंत्री बोले- योजना के लिए बजट में पैसे की कमी नहीं

Edited By Khushi, Updated: 22 Feb, 2025 02:04 PM

maiyaan samman yojana is not going to run for 5 years

Jharkhand News: झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना की जनवरी और फरवरी की राशि रुकी हुई है और कुछ दिनों बाद ही मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में लाभुकों को चिंता सता रही है कि रुकी हुई राशि कब आएगी। वहीं, इसी बीच मंईयां सम्मान...

Jharkhand News: झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना की जनवरी और फरवरी की राशि रुकी हुई है और कुछ दिनों बाद ही मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में लाभुकों को चिंता सता रही है कि रुकी हुई राशि कब आएगी। वहीं, इसी बीच मंईयां सम्मान योजना को लेकर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर का बयान सामने आया है।

"मंईयां योजना के लिए बजट में पैसे की कमी नहीं है"

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना को कुछ लोग रेवड़ी बताते हैं। यह रेवड़ी नहीं है। इस राशि से राज्य की बहन-बेटियां जरूरत का चीज खरीद सकती हैं, जो पहले नहीं खरीद पा रही थी। उन्होंने बताया कि इस योजना पर प्रति वर्ष 16 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे जो राज्य की 55 लाख बहन-बेटियों को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह राशि जब बहन-बेटियों के पास जाएगी तो उक्त राशि राज्य के बाजारों में भी जाएगी, जिसके बाद टैक्स के माध्यम से फिर सरकार के पास लौटेगी। मंईयां योजना के लिए बजट में पैसे की कमी नहीं है।

"यह योजना 5 साल नहीं, 15-20 साल तक चलती रहेगी"

वित्त मंत्री ने कहा कि यह योजना केवल 5 साल ही नहीं, यह 15-20 साल या इससे आगे तक चलती रहेगी, इतना संसाधन झारखंड के पास है। राजनीति है, भविष्य में किसी की भी सरकार रहे, झारखंड इतना समृद्ध है कि इसके लिए राशि की कभी कोई कमी नहीं होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!