Edited By Khushi, Updated: 26 Jul, 2025 03:52 PM

Seraikela-Kharsawan News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Seraikela-Kharsawan News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के दलाई केला और जोजोडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां 4 युवक नाले में नहाने गए थे। लगातार बारिश के कारण जलस्तर काफी तेज था। इस दौरान सभी युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। कुछ समय बाद सभी युवकों को नाले में अचेत अवस्था में पाया गया जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।