एग्जाम सेंटरों में शांतिपूर्ण ढंग से हुई NEET परीक्षा, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

Edited By Khushi, Updated: 05 May, 2025 11:29 AM

neet exam was conducted peacefully in the exam centres

रांची: चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक बीते रविवार को रांची में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। शहर के 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा अपराह्न 2 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे समाप्त हुई।

रांची: चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक बीते रविवार को रांची में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई। शहर के 22 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा अपराह्न 2 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे समाप्त हुई।

रांची के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार ने बताया, “परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई”। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले सभी छात्रों की उचित जांच की गई। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा का जिम्मा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राज्य के अन्य शहरों में भी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और कहीं से भी गड़बड़ी की कोई घटना सामने नहीं आई।

उत्कर्ष कुमार ने बताया कि नीट-स्नातक के अंकों का इस्तेमाल एमबीबीएस में दाखिले के लिए किया जाता है। नीट-यूजी में प्रश्न पत्र लीक सहित कथित अनियमितताओं के सामने आने के 1 साल बाद ये सख्त कदम उठाए गए हैं। कथित अनियमितताओं की वजह से परीक्षा की शुचिता सवालों के घेरे में आ गई थी। 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!