Edited By Ramanjot, Updated: 27 Apr, 2025 11:28 AM

मुजफ्फरपुर जिले के औराई निवासी आफताब आलम की पत्नी सायना कौसर और बेटी बेटी आफिया फिलहाल पाकिस्तान के करांची में हैं। फिर भी आफताब ने पाकिस्तान पर सीधा हमला करने की बात कही है। उन्होंने साफ कहा कि अब सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, पाकिस्तान से आरपार की...
Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। 26 पर्यटकों की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ देने को कहा गया। इसी बीच बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले पाकिस्तानी दामाद आफताब आलम का परिवार भी बिछड़ने की कगार पर है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है।
"पत्नी और बेटी की कुर्बानी देने को तैयार"
मुजफ्फरपुर जिले के औराई निवासी आफताब आलम की पत्नी सायना कौसर और बेटी आफिया फिलहाल पाकिस्तान के करांची में हैं। फिर भी आफताब ने पाकिस्तान पर सीधा हमला करने को कहा है। उन्होंने साफ कहा कि अब सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, पाकिस्तान से आरपार की लड़ाई होनी चाहिए। उनके लिए देश पहले है और परिवार बाद में। इतना ही नहीं, आफताब ने दुख जताते हुए यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के लिए वे अपनी पत्नी और बेटी की भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।
साल 2012 में हुई थी शादी
आफताब के अनुसार, उनकी शादी 2012 में पाकिस्तानी महिला सायना कौसर से हुई थी। उनकी पत्नी करांची में एक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं तो वहीं बेटी पाकिस्तान के ही एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। बीच-बीच में सायना और उनकी बेटी आफिया मुजफ्फरपुर आती थीं और परिवार के साथ त्योहार मनाती थीं। फिर वीजा खत्म होने के बाद वापस लौट जाती थीं।
"पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत"
शादी के बाद आफताब ने कई बार पत्नी और बेटी के लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन वीजा नहीं मिला। आफताब ने बताया कि अब उनका अपनी पत्नी और बेटी से वीडियो कॉलिंग के जरिए संपर्क होता है। वहीं आफताब ने अब पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने की सख्त जरूरत है।