Jharkhand News: नक्सलियों की ओर से जबरन वसूली और धनशोधन से जुड़े मामलों में NIA ने  तीन स्थानों पर मारे छापे

Edited By Harman, Updated: 31 Dec, 2024 10:32 AM

nia raids three places in cases related to extortion

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक नक्सली समूह द्वारा जबरन वसूली किये जाने और धनशोधन से जुड़े आरोपों की जांच के सिलसिले में सोमवार को झारखंड के चतरा जिले में तीन स्थानों छापे मारे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, इस दौरान...

रांची: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक नक्सली समूह द्वारा जबरन वसूली किये जाने और धनशोधन से जुड़े आरोपों की जांच के सिलसिले में सोमवार को झारखंड के चतरा जिले में तीन स्थानों छापे मारे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, इस दौरान कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि जब्त किए गए।

NIA की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार की छापेमारी एनआईए की जांच का हिस्सा थी, ‘‘जो प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक अलग समूह टीएसपीसी के सदस्यों द्वारा जबरन उगाही और धनशोधन से जुड़ा है।'' 

बयान में कहा गया कि टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के शीर्ष कैडरों से जुड़े संदिग्धों और भूमिगत कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों में तलाशी ली गई। यह मामला शुरुआत में जनवरी 2016 में टंडवा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और फरवरी 2018 में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली थी। एनआईए ने अब तक इस मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है और मामले में जांच जारी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!