Edited By Harman, Updated: 26 Dec, 2024 11:21 AM
झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले में बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार घटना बोलबा थाना क्षेत्र के मालसाडा वन दुर्गा के पास डुंगडुंग सड़क की है। मृतकों की पहचान कर्रामुंडा बिरंगा टोली निवासी गुलशन कुल्लू और कोमल तथा ओडिशा टांगरगांव निवासी प्रिंस लकड़ा एवं विशाल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस लकड़ा एवं विशाल डुंगडुंग नशे में धुत अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े गुलशन कुल्लू और कोमल को टक्कर मार दी। जिससे चारों ही गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी चारों को मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजन सदमे में है।